सीधी(ईन्यूज एमपी)- अवैध नशे के कारोबार पर सीधी पुलिस ने एक बार फिर करार वार किया है और नशीली काफ सिरप का जखीरा बरामद किया है| मुखिबिर की सूचना पर अमिलिया पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में भारी मात्रा में नशीली काफ सीरप बरामद की गयी है साथ ही दो अरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर कार्यवाही करते हुए यूपी रजिस्टर्ड एक अर्टिका कार ( UP 70 CR 5851) से 800 सीसी नशीली काफ सीरप जप्त की है, जिसकी कीमत करीब 96 हजार है अर्टिगा कार की कीमत करीबन 7,00,000 रुपये कुल मसरूका 796000 रुपये जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया वंही दो आरोपी विवेक शुक्ल पिता बृजेंद्र प्रसाद शुक्ल निवासी रकेला रामपुर नैकिन जिला सीधी व दूसरा इंद्रजीत पाल पिता राम आसरय पाल निवासी पीपल गांव धूमनगंज इलाहाबाद उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपियों के मेमोरंडम लेख किये गये। दोनो आरोपियों का अपराध एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8, 21, 22 एवं म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत दण्डनीय पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध अप.क्र. 487/21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाता है।