मुरैना(ईन्यूज एमपी)- ग्वालियर-मुरैना हाईवे पर दो युवकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में घायल दोनों युवकों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया। यहां एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू शाक्य पुत्र अशोक शाक्य, निवासी कोटेश्वर कॉलोनी, ग्वालियर अपने रिश्तेदार के यहां मुरैना आ रहा था। रास्ते में राकेश खटीक पुत्र नाथू खटीक, निवासी आमपुरा मिल गया। उसने उसको भी अपने साथ बाइक पर बैठाल लिया। दोनों लोग मुरैना की तरफ आ रहे थे। रास्ते में बानमौर के नेशनल हाइवे-3 पर ट्रक ने पीछे से उनको टक्कर मार दी। यह दोनों सड़क के किनारे चल रहे थे लेकिन जिस ट्रक ने टक्कर मारी वह आगे चल रहे ट्रक को ओवर टेक करना चाह रहा था। ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक चालक ने यह नहीं देखा कि बगल में मोटरसाइकिल पर युवक चल रहे हैं। एक तरफ सड़क की रेलिंग तथा दूसरी तरफ ट्रक होने के कारण युवक अपनी बाइक को नीचे भी नहीं उतार सके और ट्रक की चपेट में आ गए।