enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टायर दुकान में लगी भीषण आग, पांच किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा कला धुँआ.....

टायर दुकान में लगी भीषण आग, पांच किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा कला धुँआ.....

सेंधवा(ईन्यूज एमपी)- शहर के सिनेमा चौराहा स्थित एक टायर दुकान में मंगलवार अलसुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया है। टायर गोदाम के अंदर रखें टायरों में लगी भीषण आग का धुआं शहर के आसमान में फैल गया। करीब 5 किलोमीटर दूर से धुआ दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद नगर पालिका के तीन दमकल आग बुझाने में लग चुके हैं। आसपास के शहरों के दमकल को सूचना दी गई है। टायर दुकान के ठीक नीचे पड़ोस में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बैंक शाखा भी है। यदि आग बैंक तक पहुंचेगी तो समस्या बढ़ सकती है।

नगर पालिका के दमकल द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी है। मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई है। आसपास स्थित दुकानों को बंद करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सिनेमा चौराहा स्थित रंजीत सिंह छाबड़ा की टायर दुकान जगत एजेंसी के गोदाम में मंगलवार अलसुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसके जिसके बाद गोदाम और दुकान से काला धुआं निकलने लगा। सूचना मिलने के बाद रंजीत सिंह छाबड़ा और अन्य मौके पर पहुंचे। नगर पालिका के दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद से पिछले 2 घंटे से आग पर काबू पाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आग गोदाम में लगी होने के कारण उसे बुझा पाना मुश्किल हो रहा है।


बता दें कि टायर दुकान के पड़ोस में ही सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बैंक शाखा है। यदि आग फैलती है तो नगदी को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। टायर दुकान के आसपास नाश्ते की दुकानें हैं। जिन्हें खाली कराया जा रहा है। रंजीत सिंह छाबड़ा द्वारा स्वयं और कर्मचारियों के माध्यम से दुकान के अंदर रखे टायरों को निकाला जा रहा है।

Share:

Leave a Comment