इंदौर(ईन्यूज एमपी)-लसूड़िया पुलिस ने डकैती की साजिश रचने के मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त हुए है। पकड़ाए आरोपी में एक जिलाबदर बदमाश है। जो इलाके में ही रह रहा था। एसआई अरूण मलिक को सूचना मिली थी कि आकाश लहरी जिसे कुछ समय पहले ही इलाके से जिलाबदर किया गया है। वह अपने साथी दलविंदर सिंह, पीयूष चौहान उर्फ विक्की ,नरेंद्र सिंह उर्फ सनी व भूषण गावडे के साथ रुचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने की बात कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आकाश पर पूर्व में कई अपराध दर्ज है। उसे वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाबदर किया था। इसके बाद भी वह इलाके में आना जाना कर रहा था। आरोपियों के पास से तलवार,चाकू टॉमी और अन्य हथियार मिले है। सभी आरोपियों के पूर्व के भी अपराध है अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।