सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कयासों के बीच आज आयोजित राज्य निर्वाचन आयोग कि समीक्षा बैठक ने चुनावी आग को फिर हवा दे दी है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही एमपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज समस्त जिला कलेक्टरों से पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों कि समीक्षा करते हुए तीन दिवस के अंदर समस्त जानकारियां चाही गई है, इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा। समीक्षा बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त कलेक्टरों से प्रत्येक जिले के मतदान केंद्र युक्तिकरण, संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों की सूची, मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं आवश्यक मतदान सामग्री के प्रदाय के संबंध में चर्चा करते हुए आगामी 3 दिवस के अंदर समस्त जानकारियां चाही गई हैं, राज्य निर्वाचन आयोग की इस बैठक के बाद आकलन लगाया जा रहा है कि आगामी 10 नवंबर तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गॉगल्स का आगाज हो सकता है......