enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगु भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे इंदौर.....

राज्यपाल मंगु भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे इंदौर.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल दो दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कलेक्टर मनीष सिंह और बीजेपी अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल कल शाम तक इंदौर में रहेंगे। रेसीडेंसी कोठी में महामहिम राज्यपाल को सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राज्यपाल सुबह 11 बजे रवींद्र नाट्य ग्रह में आयोजित किए जा रहे सेवा अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात राज्यपाल दोपहर तीन बजे सेज यूनिवर्सिटी के कल्पवृक्ष सभागार में विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम पांच बजे पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भेंट करने उनके निवास पहुंचेंगे और शाम 5:40 बजे रात्रि विश्राम हेतु रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगे।


राज्यपाल मंगु भाई पटेल 23 अक्टूबर को सुबह 9:40 बजे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे 11 बजे इंदौर की केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल पटेल दोपहर तीन बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment