enewsmp.com
Home देश-दुनिया आंध्र प्रदेश: बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकराई लॉरी, कर्नाटक के MLA सहित 6 मरे

आंध्र प्रदेश: बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकराई लॉरी, कर्नाटक के MLA सहित 6 मरे

बेंगलुरु. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बेंगलुरु से नांदेड़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक लॉरी टकरा गई। एक्सीडेंट में कर्नाटक के एमएलए वेंकटेश नायक समेत छह लोगों की मौत हो गई। 25 लोग घायल भी हुए हैं। वेंकटेश देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक थे। बताया जाता है कि मारे गए लोगों में चार ट्रेन पैसेंजर थे, जबकि बाकी दो लोगों में लॉरी का ड्राइवर और क्लीनर शामिल है।
लॉरी के ब्रेक फेल हुए थे
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ। लॉरी क्रॅासिंग पर ट्रेन से टकरा गई। लॉरी में ग्रेनाइट लदा हुआ था। रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते ही इसके ब्रेक फेल हो गए। क्रॉसिंग गेट बंद होने के बावजूद बेकाबू लॉरी ने इसे तोड़ दिया और तेजी से आ रही ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं।
दो साल में दूसरा हादसा
बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह दो साल में दूसरा एक्सीडेंट है। दिसंबर 2013 में इसी ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। तब इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
हेल्पलाइन नंबर: 09701374062, 09493548005, 09448090399, 00873763945549
बेंगलुरु स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस पर हादसे से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। नंबर हैं - 08022354108,0731666751, 08022156553

Share:

Leave a Comment