enewsmp.com
Home क्राइम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर.....

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, गांव में शोक की लहर.....

मंदसौर(ईन्यूज एमपी)- मंदसौर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर स्थित जोगीखेड़ा फंटे पर तेज रफ्तार आ रही टेम्पो ट्रेक्स तूफान के चालक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। मिली प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में तेज रफ्तार से आ रही तूफान गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी। बाइक पर सवार जगदीश गुर्जर (45) और सुखलाल गुर्जर (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौप दिया।

गांव में शोक की लहर, पुलिस ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

घटना के बाद ग्रामीणों ने अफजलपुर थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे दो आरक्षकों ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिस वजह से तूफान वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चाहती तो नाकाबंदी कर आरोपित वाहन चालक को पकड़ सकती थी। दोनों बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। एक साथ हुई दो मौतों से गांव में मातम पसरा है

Share:

Leave a Comment