enewsmp.com
Home क्राइम चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हुए आरोपित......

चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हुए आरोपित......

छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के कोल्हिया घाटी में शनिवार रात बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो सवार चांदी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या व लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल समेत पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और छानबीन शुरू की। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमजी सोनी (45 वर्ष) परासिया में रहकर परासिया, जुन्नारदेव, दमुआ व कोयलांचल के ज्वेलरी शॉप में चांदी के जेवर सप्लाई करते थे। शनिवार को ओमप्रकाश अपने एक साथी के साथ दमुआ की दुकानों में ज्वेलरी सप्लाई कर रात लगभग साढ़े नौ बजे परासिया लौट रहे थे। इस दौरान उसके पास चांदी के जेवर से भरा बैग था।


कोल्हिया घाट के समीप दो बदमाशों ने बाइक अड़ाकर उनके ऑटो को रोका। व्यापारी और उनका साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने देसी कट्टे से व्‍यापारी पर फायर कर दिया। गोली लगने से लहूलुहान व्यापारी को ऑटो चालक व उसके साथी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चेक करने के बाद डॉक्‍टरों ने व्‍यापारी को मृत घोषित कर दिया। ऑटो में तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग भी सवार थे।

इस मामले में एसपी विवेक अग्रवाल बताया कि जुन्नारदेव के कोल्हिया में वारदात की सूचना मिलते ही अलग-अलग टीमें सर्चिंग में लगाई गई है। आरोपितों की सघनता से तलाश की जा रही है।

Share:

Leave a Comment