enewsmp.com
Home क्राइम फूफा निकला भतीजे का कातिल,खेत में मिला था युवक का शव......

फूफा निकला भतीजे का कातिल,खेत में मिला था युवक का शव......

सागर (ईन्यूज एमपी)-जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम अगरा में खेत में मिले युवक के शव की हत्या में खुलासा हुआ है। युवक की पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत होना सामने आया है। हत्या का मामला होने पर पुलिस ने जांच करते हुए मृतक के फूफा को हिरासत में लिया है।

सूचना के अनुसार सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम अगरा में शुक्रवार को खेत में युवक का शव मिला था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान मृतक की पहचान दीपू पारधी (40) निवासी अगरा के रूप में हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में युवक की सिर पर चोट लगने से मौत होना सामने आया। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

संदेह पर मृतक के फूफा बालकिशन पारधी (40) निवासी सलैया को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन वह दीपू को घर से साथ ले गया था। उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। मारपीट के दौरान सिर पर चोट लगने से दीपू की मौत हो गई। मौत होने पर दीपू का शव खेत में छोड़कर भाग गया था। मामले में पुलिस आरोपी बालकिशन से विवाद के कारणों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

सुरखी थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या होना सामने आया। जांच के दौरान मृतक के फूफा बालकिशन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Share:

Leave a Comment