सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में चलाए गए फरार वारंटियों की धर पकड़ एवं स्थायी वारंट तामील करने के विशेष अभियान में आज दिनांक 09/10/21 को 07 साल से फरार स्थायी वारंटी राजीव कुमार चतुर्वेदी पिता ददन प्रसाद चतुर्वेदी उम्र-40साल निवासी अमरपाटन जिला सतना को सतना से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जो उक्त आरोपी एक्सीडेंट के मामले में 07 वर्ष से फरार था उपरोक्त कार्यवाही में si दाहिया का अहम योगदान रहा।