दमोह(ई न्यूज एमपी)-दमोह में मकान पर गिट्टी से भरा डंपर पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। बटियागढ़ ब्लॉक के आजनि टपरिया गांव में जिस मकान पर गिट्टी से भरा डंपर पलटा है उसमें तीन बच्चों सहित डंपर में बैठे एक युवक की मौत हुई है। रात में ही पथरिया विधायक रामबाई परिहार जिला अस्पताल पहुंची थी और घायलों की जानकारी ली थी। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की शीघ्र ही जांच कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे बटियागढ़ के अंजनी की टपरिया क्षेत्र का है। जहां पर एक गिट्टी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर के ऊपर पलट गया। घर में 5 लोग मौजूद थे और सभी डंपर की चपेट में आ गए। बटियागढ़ टीआई मनीष मिश्रा ने बताया ट्रक चालक व क्लीनर के अलावा घर में सो रहे पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई है और एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। वही मृतकों में आकाश पिता हरिराम अहिरवार 18 वर्ष, ओमकार पिता हरि राम अहिरवार 14 वर्ष, मनीषा पिता हरिराम अहिरवार 16 वर्ष की मौत हो गई। तीनों शव को शव गृह में रखवा दिया है जिनका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।