रीवा (ईन्यूज एमपी)- ट्रैक्टर एंबुलेंस में आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने से ट्रैक्टर सवार एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि कई श्रमिक घायल हो गए है। घटना बीती रात लगभग 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि सीधी की ओर से एम्बुलेंस रीवा की ओर आ रही थी। अचानक नेशनल हाईवे 39 बदवार पर्वत नाथ मंदिर के सामने गुढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली से एम्बुलेंस की भिड़ंत हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। जानकारी के तहत प्राइवेट एम्बुलेंस सिंगरौली से रीवा मेंटेनेंस के लिए जा रही थी, जबकि ट्रैक्टर सवार सोलर प्लांट के मजदूर है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवार मजदूर राशन आदि की खरीदी करने गुढ़ गए हुए थें। रात में वे राशन पानी लेकर गुढ़ से वापस प्लांट लौट रहे थें, तभी बदवार मे वे हादसे का शिकार हो गए। मृतक मजदूर सहित घायल उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले है। घायलों को गुढ़ पुलिस ईलाज के लिए अस्पताल ले गई। वही घटी दुर्घटना को लेकर जांच चल रही है। घायल मजदूरों में हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सोलर प्लांट के नजदीक हुए हादसे की जानकारी लगते ही प्लांट के लोग मौके पर पहुच गए। वही घायलों को मदद पहुचाई।