enewsmp.com
Home क्राइम शहर में पकड़ाया चलता फिरता पेट्रोल पंप,16लाख का माल जब्त.....

शहर में पकड़ाया चलता फिरता पेट्रोल पंप,16लाख का माल जब्त.....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-शहर में डीजल, पेट्रोल की डिलीवरी करने वाले एक कंपनी के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके पास से डीजल वाहन और अन्य उपकरण सहित करीब 16 लाख का माल जब्त किया है।


क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरदारा सिद्धु ट्रांसपोर्ट एण्ड फ्यूल कंपनी के मालिक स्वर्ण सिंह पिता सरदारा सिंह सिद्धु निवासी फोनिक्स टाउनशिप को हिरासत में लिया। टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपित डीजल टेंकर क्रमांक एमपी 09 जीएच 8685 में डीजल भर कर ट्रकों में अवैध रूप से डीजल सप्लाई करता है।


सिद्धु द्वारा भारत पेट्रोलियम के टेंकर क्षमता 6000 लीटर से ट्रांसपोर्ट एरिया में खड़े ट्रकों में डीजल बेचने का काम करता है। डीजल भारत पेट्रोलियम के डीपो मांगलिया से टेंकर के मालिक स्वर्ण सिंह द्वारा भर कर लाया जाता था और वाहनों में 99.71 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। अारोपित के पास मिले डीजल का सेंपल लेकर टेस्टिंग हेतु लेब में भेजा गया है।


बना रखा था चलता पेट्रोल पंप

खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि स्वर्ण सिंह का पेट्रोलियम कंपनी के साथ अनुबंध था, जिसमें वे ऐसे वाहन जो पंप पर नहीं अा सकते है। उन्हें डीजल की डिलिवरी की जा सकती है। लेकिन स्वर्ण सिंह छोटे वाहनों को भी डीजल की डिलिवरी करता था। जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। उसने पंप जैसी व्यवस्था कर रखी थी।

Share:

Leave a Comment