enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज का दौरा आज, चितरंगी से देंगे रीवा को सौगात....

सीएम शिवराज का दौरा आज, चितरंगी से देंगे रीवा को सौगात....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज 4 अक्टूबर को सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित समारोह में रीवा संभाग की 324 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री जी रीवा जिले की 102 करोड; 42 लाख 43 हजार रूपये की लागत की 145 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करके इनके निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विकासखण्ड रीवा की एक, रायपुर कर्चुलियान की 60, गंगेव की नौ, सिरमौर की 11, जवा की तीन तथा मऊगंज विकासखण्ड की 33 नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विकासखण्ड नईगढ़ी की 20, त्योंथर की चार तथा हनुमना की चार नलजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनका निर्माण कार्य जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत किया गया है। इन नलजल योजनाओं से 51 हजार 986 घरों को नल से जल की आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।


जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 4 अक्टूबर को प्रातः 10.50 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11.50 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे तदुपरांत प्रातः 11.55 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सिंगरौली जिले के चितरंगी रवाना हो जायेंगे। श्री चौहान चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपरान्ह 3.35 बजे रीवा आकर अपरान्ह 3.45 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर रवाना होंगे।

Share:

Leave a Comment