अमझेरा/धार(ईन्यूज एमपी)- मनावर मार्ग पर अमका-झमका मंदिर के समीप मोड़ पर रविवार सुबह ट्राले ने मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चलते वाहन से मजदूर गिर गए। इससे चार की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।। पिकअप वाहन में 25 मजदूर सवार थे। दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। गंधवानी थाने के गांव बेकलिया व आसपास के गांवों के मजदूर पिकअप वाहन (एमपी 11- जी 2394) से सोयाबीन कटाई के लिए अमझेरा आ रहे थे। मनावर मार्ग पर सुबह साढ़े सात बजे सीमेंट से भरे ट्राले (एमएच 18-बीजी 1117) ने साइड से टक्कर मार दी। इससे पिकअप वाहन में सवार कमल सिंह निगम, श्रवण गंगाराम निवासी बेकलिया की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्राला सड़क से नीचे उतर गयाा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पांच गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल भेजा गया। इसमें से मोतीलाल मंडलोई निवासी बेकलिया की रास्ते में मौत हो गई जबकि भुवानसिंह निवासी तेडगांव ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन घायलों का अमझेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इन दिनों सोयाबीन कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। सुबह से बड़ी संख्या में मजदूरों से भरे वाहन निकल रहे हैं। इनमें कई मजदूर वाहन में लटककर सफर करते हैं। हादसे वाले वाहन में भी कई मजदूर लटककर सफर कर रहे थे। राहगीर भी आया चपेट में बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद ट्राले ने सड़क से गुजर रहे अमझेरा के बादरियाकुआं के लालू सिंह को भी टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।