भोपाल (ईन्यूज एमपी)- रेलवे पुलिस ने अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास से 15 तोला सोना, एक किलो चांदी, विदेशी मुद्रा सहित करीब 10 लाख का माल माल बरामद किया है। आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसपी (रेल) हितेश चौधरी ने बताया कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने पुलिस चलती ट्रेनों में संदिग्ध मुसाफिरों से पूछताछ करती है। इसी क्रम में जीआरपी हबीबगंज की पुलिस टीम को शनिवार को अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक व्यक्ति पर शक हुआ। उसके पास रखे सामान की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके बैग से 15 तोला सोना, एक किलो पुरानी चांदी, 150 ग्राम नई चांदी के जेवर, दो लाख बारह हजार रुपये, संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा 1379 रियाल सहित करीब 10 लाख का माल बरामद किया गया। जीआरपी हबीबगंज प्रभारी एमएस सोमवंशी ने बताया कि आरोपित की पहचान इटारसी निवासी विक्रांत कुमार (49) के रूप में हुई। विक्रांत ने पुलिस को बताया कि वह सोने, चांदी के जेवर इटारसी से लेकर आता है और भोपाल में आभूषण विक्रेताओं को बेचता है। उसके पास जेवरात के दस्तावेज नहीं मिले। इस वजह से बरामद माल की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।