अनूपपुर (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त रीवा द्वारा आज 18000 रुपए कि रिश्वत लेते जिला खाद्य अधिकारी व उनके एक अधीनस्थ कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा राजेंद्र कुमार वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 01/10/2021 को आरोपी अम्बुज श्रीवास्तव पिता जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव उम्र 56 वर्ष जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर निवासी ग्राम ऐंताझर थाना सिंहपुर जिला शहडोल,एवं उनके अधीनस्थ आरोपी क्रमांक 02 अनिरूद्ध केवट पिता रामविलास केवट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गुढ़यारी बुजुर्ग पोस्ट कुसमी बाजार जिला गोरखपुर जो कि प्राइवेट सर्विस इंजीनियर के तौर पर पदस्थ है को 18000/-रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी अम्बुज श्रीवास्तव जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता अनिल कुमार प्रजापति पिता मोहन राम प्रजापति उम्र 52 वर्ष निवासी आदर्श ग्राम जैतहरी से उज्जवला योजना पार्ट 2 कार्यक्रम करने हेतु दिनांक 18 /09/ 2021 को अनूपपुर में शासकीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हुए खर्च को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवैध वसूली गैस एजेंसी के मालिकों से कर रहे थे| इसी क्रम में उद्देश्य गैस एजेंसी संचालक अनिल प्रजापति से भी उज्जवला योजना कार्यक्रम के एवज में 18000/-रुपये की मांग की गई थी ,शिकायतकर्ता से राशि आज दिनांक 01/10/21को 18000/-रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार एवं उनकी 15 सदस्यीय टीम के द्वारा की गई।