enewsmp.com
Home क्राइम ट्रिपल मर्डर,आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या,तीन अलग -अलग जगहो पर मिले एक ही परिवार के तीन लोगो के शव ......

ट्रिपल मर्डर,आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या,तीन अलग -अलग जगहो पर मिले एक ही परिवार के तीन लोगो के शव ......

खंडवा(ई न्यूज एमपी)- जिले के सिहाड़ा गांव में आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या हो गई है। एक का शव गांव में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला। वहीं तीसरे की मौत अस्पताल में हुई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है। मरने वालों में गांव का पूर्व सरपंच, उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला शामिल है। एसपी विवेक सिंह सहित मोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

दरअसल खंडवा के मथेला-सिहाड़ा गांव में देर रात आपसी विवाद हो गया। आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। गांव के पूर्व सरपंच, उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोग को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।


पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक का शव घटनास्थल पर तथा दूसरे की लाश रेलवे पटरी पर मिली। वहीं तीसरे की अस्पताल में मौत होने की सूचना है। मृतकों में पूर्व सरपंच राधेश्याम पिता गोंडू, पत्नी कालीबाई और सास शायराबाई शामिल है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई निवासी मथेला है, जो पूर्व सरपंच राधेश्याम के साले और साली है।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विवेक सिंह सहित आला अधिकारी गांव में पहुंच गए हैं।आसपास ले लोगो से पूछताछ कर पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर यह विवाद क्या है। और इन तीनों के हत्या को किसने अंजाम दिया है। हथियार में पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिससे हत्या करना सामने आया है।



Share:

Leave a Comment