देवसर(ईन्यूज एमपी)- विगत 27-सितंबर को आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री रामाधार चतुर्वेदी जी का जन्मोत्सव आचार्य रामाधार सेवा संघ द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । ज्ञात हो की आचार्य रामाधार सेवा संघ विगत 3 दशकों से गुरुदेव के जन्म महोत्सव को कई प्रकार के सेवाभावी कार्यक्रमों के साथ आयोजित कर मनाता रहा है उसी तारतम्य में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति और श्री गुरुदेव की पादुका पूजन कार्यक्रम शक्ति सदन गुण गुरु नीलयम् खड़ौरा में प्रातः संपन्न हुई । सुबह 10:00 बजे से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन आचार्य रामाधार सेवा संघ …