खंडवा (ईन्यूज एमपी)-खंडवा में चेन स्नेचिंग के मामलों के बाद अब कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी हो गई। वारदात शनिवार देर रात 12.30 बजे की है। बदमाश पीछे के रास्ते आए और दरवाजा तोड़कर लोकसेवा केंद्र में घुसे। कंप्यूटर सहित आधार, जीपीएस और बायोमैट्रिक मशीन चुराकर ले गए। सुबह सफाईकर्मी ने दफ्तर खोला तो घटना का खुलासा हुआ। मौके पर गई पुलिस CCtv कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार लोकसेवा केंद्र से दो आधार मशीनें, एक जीपीएस, बायोमैट्रिक मशीनें, एक कंप्यूटर सिस्टम और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए है। CCtv फुटेज के मुताबिक, घटना शनिवार रात 11.45 बजे की है। इस समय करीब 4 से 5 बदमाशों ने दफ्तर के पीछे भू-अभिलेख कार्यालय की तरफ से दरवाजा तोड़कर एंट्री की। सामान चुराने के बाद वे 12.30 बजे बाहर निकले। इस बीच पुलिस व होमगार्ड के जवान भू-अभिलेख कार्यालय के बाहर रात्रि गश्त करते है। चोरी की वारदात के बाद उनकी लापरवाही सामने आई है। सफाईकर्मी पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली लोकसेवा के जिला प्रबंधक शैलेंद्रसिंह जाधम ने बताया, सुबह के समय सफाईकर्मी लाइट बंद करने व इलेक्ट्रिक उपकरणों की सफाई करने पहुंचा तो वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर देखा तो बदमाश सारे उपकरण चोरी कर ले गए। पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। 6 माह पहले भी हो चुकी है वारदात जाधम का कहना है कि, 6 माह पहले भी इसी लोकसेवा केंद्र पर चोरी हुई थी। तब भी लाखों रुपए के उपकरण बदमाश ले गए थे। पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। 6 माह बाद ही दूसरी वारदात हो गई। कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहते है लेकिन ड्यूटी टाइम में वह आराम फरमाते हैं।