ओडिशा /कटक(ईन्यूज एमपी)- महानदी की तेज धार में फंसे बेबी एलीफैंट रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. इस दौरान नाव में सवार होकर अरिंदम दास और उनके कैमरामैन रेस्क्यू ऑपरेशन का कवरेज करने गए थे. उनके कैमरामैन का नाम प्रभात सिन्हा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि शुक्रवार को कटक शहर के पास महानदी पर मुंडाली बैराज के बीचो बीच लोगों ने एक हाथी को लहरों से जूझते हुए देखा. सूचना पर ओड्राफ टीम उसे बचाने को पहुंच गई. चैनल के लोग भी पहुंच गए. इसी ऑपरेशन को कवर करने के लिए दोनों नाव पर सवार हो गए. तेज धार के बीच अचानक नाव पलट गयी. दोनों पत्रकार तेजी से बह निकले. ओड्राफ और दूसरे बचाव के लोगों ने इन्हें बचाने का प्रयास किया पर अरिंदम को नहीं बचा सके. अब ओटीवी ने अरिंदम के घरवालों को 20 लाख रुपए मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया है. बता दें कि इस हादसे में आपदा प्रबंधन के तीन कर्मचारियों को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद अब ये सवाल उठ रहे है कि आपदा प्रबंधन के रेस्क्यू ऑपरेशन में नाव में सवार हो कर रिपोर्टिंग करने की अनुमति किसने दी थी.