सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोतवली थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी आरोपी कृष्ण कुमार कोटवार पिता बंशबहादुर कोटवार निवासी पटेहरा खुर्द थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। आरोपी कृष्ण कुमार पर वर्ष 2014 में आपराधिक मामला दर्ज हुआ था जिसके पश्चात आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ किंतु आरोपी फरार होने की वजह से पकड़ में नहीं आया। जिसके बाद आरोपी उक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा वर्ष 2019 में स्थाई वारंट जारी किया गया । कोतवाली पुलिस उपरोक्त आरोपी की सतत पता तलाश कर रही थी। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना के आधार पर से आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा , प्रधान आरक्षक तिलक राज सेंगर, आरक्षक आजाद खान, अभिषेक यादव, शिवेंद्र मिश्रा तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।