enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कल सतना आयेगे सीएम शिवराज,क्षेत्र का भ्रमण कर,जनसभाओं को करेंगे संबोधित......

कल सतना आयेगे सीएम शिवराज,क्षेत्र का भ्रमण कर,जनसभाओं को करेंगे संबोधित......

सतना(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 25 सितंबर को सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और विभिन्न जनसभाओं में शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के भ्रमण और जनसभा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा को सतना एयर स्ट्रिप पर आवश्यक मालाओं, वीआइपी आवागमन मार्ग की व्यवस्था, एयर स्ट्रिप, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर, साफ-सफाई, चलित शौचालय, शिलान्यास, भूमि पूजन, लोकार्पण, कोठी सभा की संपूर्ण प्रभारी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाड़े को भ्रमण के दौरान सभा स्थल एवं रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों के हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी संकलित करने तथा अपर कलेक्टर राजेश शाही को रैगांव सभा के संपूर्ण प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।


इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज द्विवेदी और अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि बृजेश सिंह को एयर स्ट्रिप वीआइपी लाउन्ज की संपूर्ण व्यवस्था, वीआइपी कारकेट, एयर स्ट्रीप सर्किट हाउस की व्यवस्था, एयर स्ट्रिप सतना, हेलीपैड सेमरवारा, हेलीपैड रैगांव, सर्किट हाउस वीआइपी लाउन्ज, आवागमन मार्ग, ड्रॉप गेट, एयर स्ट्रिप, पार्कंिग स्थल पर बेरिकेटिंग एवं वीआइपी आवागमन मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया एवं सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी को एम्बुलेंस डॉक्टर्स मय आवश्यक औषधियों एवं खानपान जांच दल की उपलब्धता 25 सितम्बर को एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, कारकेट और कार्यक्रम स्थल पर, ब्लड गु्रप एबी पाजीटिव की उपलब्धता, जिला चिकित्सालय को आरक्षित कर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था, बिरला हॉस्'ाटल को आपात सुरक्षा इकाई के रूप में चिन्हित कर आवश्यक आपात चिकित्सा व्यवस्था एवं वीआइपी हेतु उपलब्ध कराई गई जलपान सामग्री के लिए डॉक्टर्स और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नामजद ड्यूटी ऑर्डर जारी करना, जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह एवं नापतौल निरीक्षक दिलीप कुमार जड़िया को एयर स्ट्रिप सतना, हेलीपैड सेमरवारा, हेलीपैड रैगांव एवं सर्किट हाउस पर स्थित वीआइपी लाउन्ज में मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सर्व किये जाने वाले भोजन और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश शाही को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ड्यूटी मै तैनात किये गये अधिकारी गणों को निर्देश दिये हैं कि दायित्वों के निर्वहन के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे तथा आपस में संपर्क स्थापित कर कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को समय-समय पर सूचित करेंगे।

Share:

Leave a Comment