धार(ईन्यूज एमपी)- धार जिले के नालछा में गुरुवार को सड़ी-गली अवस्था में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की शुरुआत करते हुए लोगों के कथन दर्ज किए और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है। शव की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और शव का बारीकि से परीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृत लड़की की पहचान सराय गांव की निवासी के रूप में हुई है। मृतक के परिवार के लोगों ने कपड़ों के आधार पर पहचान की है, पुलिस ने शव को धार भेज दिया है। और मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर के सराय गांव के पास रहने वाले दो युवक और दो लड़कियां गणेश उत्सव के बाद रात के अंधेरे में गांव के आगे स्थित जंगल क्षेत्र में पहाड़ी पर गए थे। जब चारों वापस घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरु की। लेकिन बाद में चार में से दो युवक और एक लड़की घर वापस लौट आए, लेकिन एक नाबालिग लडकी नहीं लौटी। जिसके बाद पंचायत में नाबालिग के नहीं लौटने की बात पर चर्चा हुई। इधर घटना की सूचना 20 सितंबर को पुलिस को दी गई, पुलिस ने घर से गायब हुए युवक और युवती, जो पुनः घर लौट आए थे, उनसे पूछताछ की। लेकिन किसी ने भी पुलिस को लड़की के गायब होने के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस और ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरु कर दी। और गुरुवार को लड़की का शव मिला है, लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। टीआई जयराम सोलंकी ने बताया कि 17 सितंबर को दो युवक और दो लडकियां गायब हुई थी, जो बाद में घर लौटे आए थे। पुलिस ने 20 सितंबर को मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी। आज बेहद बेकार हालत में शव मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।