सतना(ईन्यूज एमपी)- सतना पुलिस ने फिरौती मांगने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। ईनामी डकैत गौरी यादव के नाम से फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आते ही सतना पुलिस ने समय गवाएं बिना एक्शन में आते हुए 12 घंटे की मशक्कत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कृष्णा यादव निवासी लखन चौराहा थाना बरौधा एवं विकास सोनी निवासी पत्ती गोदाम थाना कोलगंवा शामिल है। पुलिस के मुताबिक संतोष गुप्ता ने बरौधा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग की जा रही है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फिरौती मांगने वाला अपना नाम गौरी यादव बता रहा है। यह नाम सुनते ही पहले तो वह डरा सहमा रहा और फिर हिम्मत जुटा कर बरौधा पुलिस को इसकी जानकारी दिया। शिकायत के बाद सायबर सेल ने लगातार मामले में काम करते हुए आरोपियों को न सिर्फ ट्रेस किया बल्कि लगातार लोकेशन देता रहा और पुलिस उस तक पहुच गई। पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।