भोपाल(ईन्यूज एमपी)- तीन महीने में निकायों की रैकिंग और माहौल में सुधार न लाने वाले आयुक्त और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएमओ) सहित अन्य अधिकारी बदल दिए जाएंगे। ये बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कही। वे 'स्वच्छता की बुनियाद" अभियान के तहत गुरुवार को राजधानी में आयोजित नगरीय निकायों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मंत्री, अधिकारियों के नियम और प्रविधान के ज्ञान को लेकर खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी नियम-प्रविधान नहीं जानते। ऐसे अधिकारियों को उन्होंने काम सुधारने की नसीहत दी है। मंत्री ने साफ कहा कि जिन निकायों में माहौल ठीक नहीं है, वहां सब को बदल देंगे। वहीं अच्छी रैंकिंग आने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति में प्राथमिकता भी देंगे। मंत्री ने कहा कि निकायों के कार्यों का मूल्यांकन हर तीन माह में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैंकिंग से होगा। अधिकारियों के कामकाज पर नगरीय प्रशासन की सीधी नजर रहेगी। उन्होंने रैंकिंग में पिछड़े पांच नगरीय निकायों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेहतर काम न करने वाले निकायों में बदलाव होगा। जनता हम से ही अपेक्षा करती है। अपेक्षा पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अलावा भी निकायों में काम हैं। उन पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। लोगों को समग्र विकास की दरकार है। अधिकारियों को सीख देते हुए मंत्री ने कहा कि निकायों के काम को काम की तरह नहीं, मानवता का फर्ज समझकर करना चाहिए। ज्ञात हो कि विभाग संभाग स्तरीय रैंकिंग बंद कर रहा है। अब राज्य स्तरीय रैंकिंग होगी।