enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में अघोषित विद्युत कटौती व जले ट्रांसफार्मर के विरोध में कमलेश्वर धरने पर ...

विंध्य में अघोषित विद्युत कटौती व जले ट्रांसफार्मर के विरोध में कमलेश्वर धरने पर ...

रीवा{ ईन्यूज एमपी} विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा संभाग में विद्युत कटौती और चरमराई हुई विद्युत प्रदाय व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित काल का धरना शुरू कर दिये है। धरने में बैठे श्री कमलेश्वर ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा है कि नागरिकों की पीडा बर्दाश्त के बाहर हो गई है और प्रशासन घोर असंवेदनशील हो गया है। जनता को याद है कि प्रशासन ने जो वादा किया था उसे अनदेखा कर असंवेदनशील रूख अपनाया है। उन्होने फिर से शासन-प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए मांग की है कि -
1) सिहावल विधानसभा क्षेत्र में 73 विद्युत ट्रांसफार्मर जले हैं । सीधी, सिंगरौली, सतना एवं रीवा जिले में हजारों विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है। इन्हें तत्काल बदलें।
2) कांग्रेस शासनकाल में सीधी में मिनी स्टोर की स्थापना की गई थी, किंतु आज तक संचालन प्रारंभ नहीं किया गया।
3) तत्काल मिनी स्टोर प्रत्येक जिले में स्थापित कर कम से कम 100 नग ट्रांसफार्मर की उपलब्धता रहे, केवल एवं रखरखाव की सामग्री भी मौजूद रहे।
4) 132 केवी सिहावल का तत्काल चालू कराया जावे जिससे वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाए।
5) ट्रांसफार्मर लोकल स्तर पर बनाया जावे एवं सामग्री, कर्मचारी भी उपलब्धता रहे। जिससे तत्काल जले खराब ट्रांसफार्मर भी बदला जा सके क्योंकि एक ट्रांसफार्मर जल जाने से एक ही गांव में लगे दूसरे ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। जिससे ग्राम वासियों को 100 प्रतिशत बिजली बंद हो जाती है इसमें आम जनता को अंधेरे में रहना पड़ता है। सभी जगह 63 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करें।
6) सिंगल फेसिंग एवं रखरखाव के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसे तत्काल बंद किया जावे।
7) कर्मचारियों की अत्यधिक कमी होने के कारण विद्युत व्यवस्था में भारी कमी देखी जा रही है तत्काल पूर्ति की जाए।
8) अत्यधिक गांव में अत्यधिक मात्रा में केवल जली है जिसे तत्काल बदला जावे।
9) अविविद्युतीकृत ग्रामों में तत्काल विद्युतीकरण कराया जावे।
10) अमिलिया एवं बहरी विद्युत वितरण केंद्र का क्षेत्र काफी बड़ा है अतः अतिरिक्त 2 नए विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना की जाए।
11) वर्तमान में अमिलिया वितरण केंद्र को बिजली देवसर से आती है जो अत्यधिक बार बंद होती है।
12) ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में कई महीनों से ग्रामीण जन अंधेरे में हैं ट्रांसफार्मर खराब होने एवं विद्युत प्रदाय नहीं होने पर विद्युत शुल्क नहीं लिया जाए।
13) बिना मीटर रीडर के अनुमानित बिजली का बिल दे रहे हैं नोटिस जारी किए हैं उसे निरस्त कर मनमानी बिलिंग बंद की जाए।
14) उपभोक्ताओं के द्वारा निर्धारित राशि जमा करने पर भी ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे हैं। इसे शीघ्र बदला जाए।

Share:

Leave a Comment