इंदौर(ईन्युज एमपी)-इंदौर के एमआर-10 चौराहा पर बुधवार करीब 11:30 के लगभग एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया। ट्रक के पहिये के नीचे युवक काफी देर तक दबा रहा। सूचना के बाद पुलिस यहां पहुंची। शव को एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। यहां लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस उसे छुड़ाकर थाने ले गई।
घटना हीरानगर इलाके की है। यहां महावीर रोड लाइंस के ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया। गिरते ही ट्रक का पिछला पहिया युवक की पीठ पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक तरुण और क्लीनर शुभम को पकड़ लिया है। जानकारी मिलने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वह मानसिक बीमार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह इलाके में ही घूमता रहता था। उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। ट्रक चालक तरुण के मुताबिक युवक अचानक सामने से आ गया था। ट्रक सागर से बेटमा ले जाया जा रहा था।
यहां मौजूद लोगों ने हादसे के बाद मोबाइल से वीडियाे बनाना शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने ट्रक चालक तरुण और क्लीनर शुभम की पिटाई कर दी। यहां बाइक से पहुंचे जवानों ने उन्हें छुड़ाया और जीप से थाने पहुंचाया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगाने की भी कोशिश की। लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से भीड़ को हटा दिया व ट्रक को थाने ले गई।