enewsmp.com
Home क्राइम क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले दो असामाजिक तत्वो को भुईमाढ़ पुलिस ने पहुंचाया जेल......

क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले दो असामाजिक तत्वो को भुईमाढ़ पुलिस ने पहुंचाया जेल......

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- भुईमाड़ थाना अन्तर्गत भुईमाड़ एवं घोरबन्धा क्षेत्र में अराजकता फैलाते एवं क्षेत्र में अशांति फैलाने के साथ मारपीट करने बालें दो अरोपियों को भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर 151/ 107/116 धारा के तहत कार्यवाही करते हुए तहसील न्यायालय कुशमी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें तहसील न्यायालय कुशमी द्वारा जेल भेज दिया गया हैं। बताया गया कि आरोपी आनंद साकेत पिता श्यामलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी भुईमाड़, एवं बबलू प्रसाद यादव पिता सीताराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी घोरबन्धा थाना भुईमाड़ द्वारा मारपीट एवं क्षेत्र अशांति फैलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसकी सूचना पर भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के निर्देश पर भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए तहसील न्यायालय कुशमी मे पेश करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई।, आपको बता दें कि भुईमाड़ थाने की कमान जब से आकाश सिंह राजपूत ने संभाली हैं तब से अपराधियों मे भय व्याप्त है, वही क्षेत्र में अशांति फैलाने बालें के विरुद्ध इसी तरह कार्यवाही लगातार जारी है, जिसमें क्षेत्र में पुलिस के प्रति बेहतर छवि नजर आ रही है।

Share:

Leave a Comment