सतना (ईन्यूज एमपी)-जिले में इन दिनों चोर लुटेरों का बोलबाला तेजी से बढ़ रहा है । अपराधियों मैं पुलिस का खौफ भी कम होता नजर आ रहा है यही कारण है कि अब लुटेरे मोबाइल टावर जैसी जगहों में बैटरी भी चोरी कर ले जा रहे हैं। ऐसी घटना नागौद थाने के पिथौराबाद में सामने आई है जहां पर चौकीदार को बंधक बनाकर लुटेरों ने मोबाइल टावर के सर्वर में लगी बैटरी लूट ली और फिर चौकीदार से मारपीट करते हुए उसे मरा समझकर 100 मीटर दूर नाली में फेंक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चार लुटेरे जीप में सवार होकर आए थे और बैटरियों को भी जीप में लादकर ले गए। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल चौकीदार 35 वर्षीय शिवपाल सिंह पटेल पिता जगदीश पटेल निवासी पिथौराबाद नागौद को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस द्वारा मारपीट कर बैटरी चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दिया गया है। पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।