enewsmp.com
Home देश-दुनिया उ. प्र.भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सड़क हादसे में घायल

उ. प्र.भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सड़क हादसे में घायल

मेरठ: भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कार शनिवार रात यहां डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिससे लक्ष्मीकांत वाजपेयी घायल हो गए।


भाजपा के प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि हादसा उस समय पूर्वी कचहरी मार्ग पर हुआ जब लक्ष्मीकांत वाजपेयी रात करीब दस बजे एक कार्यक्रम से वापस मोहनपुरी इलाके में स्थित अपने घर लौट रहे थे।

सिविल लाइंस के एसएचओ इकबाल अहमद ने बताया कि चालक के कार से नियंत्रण खो देने के बाद कार पलट गयी और डिवाइडर से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि वाजपेयी को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

वाजपेयी के साथ कार में सवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अशोक नागर भी घायल हुए हैं।

Share:

Leave a Comment