बुरहानपुर(ईन्यूज एमपी)- बुरहानपुर जिले में नेपानगर थाना क्षेत्र के चिड़ियापानी गांव में लूट के आरोपितों को पकड़ने पहुंचे पुलिस दल पर आदिवासियों ने हमला कर दिया। हमले में पत्थर लगने से एक पुलिस अफसर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पकड़े गए दो आरोपितों में से एक फरार हो गया। हमला करने वाले अज्ञात लोगों पर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।