सीधी (ईन्यूज एमपी)-पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अंजुलता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी व श्रीमती गायत्री तिवारी उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन एवं उप निरी, शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी के नेतृत्व में थाना जमोडी की पुलिस टीम द्वारा लगातार सूझबूझ एवं मेहनत के साथ की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरुप विगत दो माह पूर्व ग्राम डेम्हा अंतर्गत सोन नदी के किनारे श्रीमती अर्चना (परिवर्तित नाम) उम्र 40 वर्ष निवासी कुर्वाह की हुई अंधी हत्या के हत्यारे सिंटूल रावत पिता रामाधार रावत उम्र 30 वर्ष निवासी डेम्हा को दिनांक 11.09.2021 को जमोडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अंधी हत्या का पर्दाफास करते हुए जमोडी पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। दिनांक 16.07.2021 को ग्राम डेम्हा क्षेत्रान्तर्गत सोननदी के पानी के किनारे मृतिका की लाश नग्न अवस्था में सोन नदी के पानी के किनारे डिकम्पोज स्थिति में पाई गई थी जो परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच पश्चात • अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302,201 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध का पंजीयन किया जाकर जमोडी पुलिस द्वारा विवेचना की गई। विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतिका दिनांक 14.07.2021 को बड़े सुबह अपनी भैस ढूंढने के लिये सोन नदी के किनारे ग्राम डेम्हा तरफ गई थी जिसकी सुबह 7.25 बजे तक परिजनो से मोबाइल से बात हुई इसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया एवं घर परिवार के किसी सदस्य से कोई सम्पर्क नहीं हुआ और वह घर वापस नहीं आई। एवं दिनांक 16.07.2021 को उसकी लाश सोन नदी में पानी के किनारे पाई गई। शव के साथ मृतिका का मोबाइल नही मिला। साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम द्वारा अपराधी सिन्टुल रावत को इस मामले की घटना में संदेही होना चिन्हित करते हुए कड़ी मेहनत लगन व सूझबूझ के साथ लगातार संदेही सिन्दुल रावत की तलास करते हुए दिनांक 11.09.2021 को संदेही सिन्दुल रावत को पकड़ा गया जिसने उक्त अपराध की घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया दिनांक 14.07.2021 को यह तथा इसके साथ आरोपी शिवबहोर साकेत निवासी डेम्हा सुबह 8.00 बजे करीब खाने पीने की जुगाड़ में बैठे थे इसी दौरान मृतिका भैस ढूंढते हुए ग्राम डेम्हा अन्तर्गत सोनतरिहा क्षेत्र सोन नदी के किनारे होकर जा रही थी जो सुनसान जगह में अकेली महिला को देखकर इन दोनो की नीयत खराब हो गई एवं दोनों ने मिलकर मनोज जायसवाल को जबरजस्ती पकड़ कर इसके साथ गलत काम किया तथा महिला की साड़ी का फंदा बना कर गला घोटकर उसकी हत्या कर दिये तथा शाम को अंधेरा होने पर मृतिका की लाश सोन नदी के पानी मे फेक दिये थे। आरोपी सिन्दुल रावत पिता रामाधार रावत उम्र 30 वर्ष निवासी डेम्हा मड़फा टोला को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मृतिका का मोबाइल एवं घटना स्थल के पास झाडियों से मृतिका की जूतिया आरोपी के बताए अनुसार बरामद की गई है। आरोपी की जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर प्रकरण में धारा 376 (डी) 404 भा.द.वि. का इजाफा किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी जमोडी, उप निरी देवेन्द्र पाण्डेय, प्र. आर. धीरेन्द्र सिंह, आर0 अभिषेक सिंह, बालेन्द्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, अक्षय तिवारी, संदीप पाण्डेय, राहुल यादव, म.आर. रुची तिवारी एवं साइबर सेल सीधी से टीम प्र. आर. आनन्द कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, आर. कृष्णमुरारी द्विवेदी का विशेष योगदान रहा है। प्रकरण में थाना जमोड़ी के पुलिस टीम व साइबर सेल सीधी के द्वारा लगातार कड़ी मेहनत की जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा टीम के सदस्यों को 10000/- रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।