*सीधी(ईन्यूज एमपी)- थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना के आधार पर जमोड़ी पुलिस की टीम द्वारा * दिनांक 09.09.2021 को ग्राम पडखुड़ी नं. 01 मे दबिस देकर आरोपी जगन्नाथ सिंह पिता राजबहोरन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी पडखुरी नं. 01 के कब्जे से 2.5 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा, आरोपी सुधीर कुमार जायसवाल पिता राममणि जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी भेलकी खुर्द के कब्जे से 1.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं ,दिनांक 10.09.2021 को आरोपी राजेन्द्र साहू पिता महादेव साहू उम्र 36 वर्ष निवासी पडखुरी नं. 01 के कब्जे से 2.2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर उक्त सभी के विरुद्व पृथक-पृथक आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की है तो सभी ने बताया कि उन्होंने पड़खुरि नंबर निवासी राघवेन्द्र जायसवाल से हमेशा गांजा लेते हैं और बेचने के बाद अपना हिस्सा काट के राघवेन्द्र को पैसा दे देते हैं और फिर से गांजा खरीद लेते हैं। उसके पश्चात राघवेन्द्र जैसवाल का पता तलाश किया गया जो फरार होने के कारण गिरफ्त में नहीं आया उसके पश्चात गिरफ्तार किये गये उक्त सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है इस प्रकार मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यापार करने वालों के विरुद्व जमोड़ी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा, उनि देवेन्द्र पाण्डेय, उनि पी.सी. बागरी , सउनि सुरेश प्रताप सिंह, आर. 108 सुनील त्रिपाठी, आर. 15 अभिषेक मिश्रा, आर. 407 अक्षय तिवारी, आर. 486 बंशलाल सिंह-, की विशेष भूमिका रही ।