enewsmp.com
Home क्राइम सीधी-अवैध नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चार अलग-अलग जगहों से मिला नशे का जखीरा.......

सीधी-अवैध नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चार अलग-अलग जगहों से मिला नशे का जखीरा.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चार अलग - अलग जगहों पर रेड की कार्रवाई करते हुए 1600 शीशी नशीली कफ सिरप एवं 39 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त करते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

बता दें कि कल दिनांक 09.09.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कल दिनांक 08.09.2021 की दरम्यानी रात को राघवेन्द्र जायसवाल निवासी पडखुरी नं. 01 ने लालजी भुजवा और उसका भाई शिवप्रसाद भुजवा दोनों के मुन्नी बाई कालोनी सीधी में स्थित किराए के कमरे में करीब 30-40 किलो गांजा तथा 8-10 पेटी कोरेक्स उतारा है। लालजी भुजवा और उसका भाई शिवप्रसाद भुजवा से माल बिक्री करवाता है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक करते हुए कार्रवाई करने हेतु रवाना किया । टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की तो 02 लोग घर में मिले जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम लालजी भुजवा पिता विश्राम भुजबा उम्र 27 वर्ष निवासी गाडा लोलर सिंह थाना कोतवाली जिला सीधी हाल पता बाबा बघेल के किराये का मकान मुन्नीबाई कालोनी मिश्रा नर्सिंग होम के पास थाना कोतवाली जिला सीधी तथा शिवप्रसाद पिता विश्राम भूजवा उम्र 22 वर्ष निवासी गाडा लोलर सिंह थाना कोतवाली जिला सीधी हाल पता- बाबा बघेल के किराये का मकान मुन्नीबाई कालोनी मिश्रा नर्सिंग होम के पास थाना कोतवाली जिला सीधी का रहने वाला बताया। जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए उनकी सहमति से घर की तलाशी ली गई तो सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसे तोला गया तो उसका वजन 32 किलो कुल कीमती करीब 3,20,000/- रूपये प्रम हुआ। इसके पश्चात वहीं खाखी रंग 10 पेटियों में नशीली सिरप प्राप्त हुई जिनको गिनने पर संख्या 1600 पाई जिसकी कुल कीमत दो लाख 38 हजार 400 रुपए है। तथा पास ही एक अलमारी में पॉलीथिन में 1लाख 56 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए। इसके पश्चात उपरोक्त माल को जप्त करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को थाना लाया गया तथा उपरोक्त मादक पदार्थ के बारे में आरोपी लालजी भुजवा से प्राप्त 32 किलो गांजा तथा 1600 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप के सम्बन्ध में पूछा गया जो बताया कि राघवेन्द्र जयसवाल निवासी पडखुरी न. 01 का गांजा का बहुत बड़ा तस्कर है जो अन्य लोगों से गांजा विकवाता है। इसकी बोलेरो गाड़ी गांजा के केश में थाना सरई जिला सिगरौली मे मे जप्त की गई है। मैंने मोतीलाल राय से बोलेरो गाडी MP53 सी. ए. 6726 खरीदा था जिसे राघवेन्द्र जायसवाल ने मुझसे गांजा तस्करी के लिए किराये पर लिया है तथा मुझे अपनी बिना नम्बरी बुलेट मोटर साइकल यहाँ यहा गाजा बेचने के लिए दिया था तथा मेरी बोलेरो गाड़ी MP53 सी.ए. 6726 से गांजा कोरेक्स की तस्करी करता है। कल दिनांक 08 09/09/21 की दरम्यानी रात को राघवेन्द्र जायसवाल निवासी पडखुरी न. 01 का मेरे घर में 32 किलो गाजा और 10 पेटी नशीली कफ सिरप रखवाया है जिसे मैं और मेरा भाई शिवप्रसाद भुजवा दोनों ग्राहकों को बिक्री करते है इसके पूर्व भी हम लोग उसका गाजा विक्री कर चुके है जिससे पैसे कमाए है उन्हीं पैसों में से 1,56,000/- रुपये बचे है। आरोपी लालजी भुजवा विश्राम भुजवा उम्र 27 वर्ष निवासी गाडा लोला सिंह थाना कोतवाली जिला सीधी हाल पता- बाबा बघेल के किराये का मकान मुनीबाई कालोनी मिश्रा नर्सिंग होम के पास थाना कोतवाली जिला सीधी के कब्जे से 32 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ तथा 10 कार्टून 1600 शीशी नशीली कफ सिरप कुल कीमती 558000/- रुपये तथा लाल कलर की बुलेट मोटर साइक ल कीमत 185000/- तथा नगदी ₹1,56,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी 1. लालजी भुजवा पिता विश्राम भुजवा उम्र 27 वर्ष निवासी गाडा लोलर सिंह थाना कोतवाली जिला सीधी हाल पता बाबा बघेल के किराये का मकान मुन्नीबाई कालोनी मिश्रा नर्सिग होम के पास थाना कोतवाली जिला सीधी ,2. शिवप्रसाद भुजवा पिता विश्राम भुजवा उम्र 22 वर्ष निवासी गाडा लोलर सिंह थाना कोतवाली जिला सीधी हाल पता बाबा बघेल के किराये का मकान मुन्नीबाई कालोनी मिश्रा नर्सिंग होम के पास थाना कोतवाली जिला सीधी तथा3. राघवेन्द्र जायसवाल निवासी पडखुरी न. 01 थाना जमोडी जिला सीधी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8. 20बी 21,22, 27, 29 NDPS एक्ट, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत दंडनीय होने से आरोपी लालजी भुजबा तथा शिवप्रसाद भुजवा को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। तथा आरोपी राघवेन्द्र जायसवाल निवासी पडखुरी न. 01 थाना जमोडी घटना दिनांक से ही फरार है।

*2.* आज दिनांक 10.09.2021 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की सूचना के तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । टीम ने तत्परता पूर्वक मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही अमरेश उर्फ रिंकू साकेत निवासी मड़रिया के घर पर रेड की कार्रवाई करने पर 2 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसे जप्त करते हुए आरोपी को थाना लाया गया एवं उससे उपरोक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि में पणखुरी नंबर 1 निवासी राघवेंद्र जयसवाल से गांजा लेकर बेचता हूं करीब चार पांच दिन पहले मैंने राघवेन्द्र जैसवाल से 4 किलो गांजा लिया था जिसमें से 1.5 किलो मै बेच चुका हूं जिसका 10 हजार रुपए मै दे चुका शेष पैसा बाकी है ।
आरोपी का उपरोक्त कृत्य धारा 8,20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी अमरेश उर्फ रिंकू साकेत पिता पुसई साकेत तथा राघवेन्द्र जायसवाल निवासी पड़खुरी क्रमांक 1 विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी अमरेश साकेत को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

*3.* आज दिनांक 10.09.2021 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उप निरीक्षक नीरज साकेत के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की सूचना के तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । टीम ने तत्परता पूर्वक मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही देवराज गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता निवासी कुचवाही के घर पर रेड की कार्रवाई करने पर 03 किलो मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसे जप्त करते हुए आरोपी को थाना लाया गया एवं उससे उपरोक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि में पणखुरी नंबर 1 निवासी राघवेंद्र जयसवाल से गांजा लेकर बेचता हूं करीब चार पांच दिन पहले मैंने राघवेन्द्र जैसवाल से 05 किलो गांजा लिया था जिसमें से लगभग 2 किलो मै बेच चुका हूं तथा बेचे गए गांजे का 15 हजार रुपए मै राघवेन्द्र जैसवाल को दे चुका हूं शेष पैसा उक्त गांजा बेचकर देना था ।
आरोपी का उपरोक्त कृत्य धारा 8,20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी देवराज गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता 38 वर्ष निवासी कुचवाही तथा राघवेन्द्र जयसवाल निवासी पड़खुरी क्रमांक 1 के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी देवराज गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता निवासी कुचवाही को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*4.* आज दिनांक को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री हेतु घूम रहा है जिसपर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना तस्दीक तथा कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । टीम ने अविलंब मुखबिर के बताए स्थान मड़ रिया बायपास चौराहा पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताए अनुसार एक पॉलीथिन लिए घूम रहा था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद साहू पिता महादेव साहू निवासी पाड़खुरी नंबर 01 सीधी बताया जिसे मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को थाना लाया गया तथा आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8,20(बी),27(क),एवं 29 के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी के ऊपर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा , उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार , उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत , सहायक उपनिरीक्षक रजनीश अग्निहोत्री, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह , सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत, सहायक उपनिरीक्षक वीरभान, प्रधान आरक्षक तिलकराज सेंगर, आर मनेंद्र शुक्ला, शिवेंद्र मिश्रा, नीरज पाराशर, समेद्र सिंह, आजाद खान , सुनील बागरी, रामचरित पांडेय, आलोक त्रिपाठी,अभिषेक यादव, राजू यादव साईबर सेल से आनंद कुशवाहा तथा प्रदीप मिश्रा शामिल रहे जिसमे *आरक्षक नीरज पाराशर, मनेंद्र शुक्ला, शिवेंद्र मिश्रा तथा सामेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।*

Share:

Leave a Comment