सतना(ईन्यूज एमपी)-जिले में इन दिनों यूरिया खाद के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि किसान सुबह से ही खाद की शासकीय दुकान पर लाइन लगा लेते हैं और शाम तक यह भीड़ लगी रहती है। कुछ इसी तरह मैहर में अमरपाटन रोड के पास कटिया कला में देखा गया जहां खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई। यह कतार ऐसी लगी सड़क भी जाम हो गई। वहीं किसानों का कहना है कि यह समस्या आम है। उन्हें हर बार यही स्थिति का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए ना तो प्रशासन कोई व्यवस्था करता है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। किसानों ने कहा कि अगर इस तरह किसी व्यक्ति की सड़क में दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदार प्रशासन होगा।