enewsmp.com
Home क्राइम हैवानियत की हदें पार, एक युवक के साथ 3 बदमाशों ने किया......

हैवानियत की हदें पार, एक युवक के साथ 3 बदमाशों ने किया......

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रायपुर के गांव इलाके में रहने वाले 3 बदमाशों ने हैवानियत की हदें पार कर दी. युवक का अपहरण कर उसके साथ बलपूर्वक अप्राकृतिक सेक्स किया गया है. आरोपियों ने इतने बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दिया है. जैसे पुलिस का डर ही नहीं है. इस खौफनाक मंजर को सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. पीड़ित युवक थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बताकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल ये पूरा मामला उरला थाना इलाके का है. मंगलवार की सुबह करीबन 11 बजे पीड़ित अपने दोस्त के साथ शराब पीने भट्टी गया हुआ था. इस दौरान आरोपी अजय साहू, टिकेश साहू और चंद्रशेखर कर्मकार बाइक में वहां पहुंच गए. तीनों ही आरोपी पुराने विवाद को लेकर पीड़ित और उसके दोस्त के साथ सरेराह मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद तीनों आरोपी पीड़ित और उसके साथी का अपहरण कर अपनी बाइक में बैठाकर पारधीपारा इलाके के एक कमरे में ले गए.


जहां से मौका देख पीड़ित युवक का दोस्त अपनी जान बचाकर भाग निकला. उसके बाद आरोपी फिर से पीड़ित की जमकर बेल्ट, लात-घूसों और डंडों से पिटाई करते है. मारपीट के बीच आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी, फिर उसके साथ बारी-बारी से अप्राकृतिक सेक्स किया. वारदात को अंजाम देकर तीनों ही आरोपी पीड़ित को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.

पीड़ित बुरी तरह घायल था. पीड़ित युवक जैसे तैसे अपने घर पहुंचा और परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी अजय साहू (20 वर्ष), टिकेश साहू (20 वर्ष) और चंद्रशेखर कर्मकार (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है. आरोपी इलाके के आदतन बदमाश है. पिछले दिनों चाकूबाजी की वारदात को अंजाम भी दिए है. लेकिन इन सब के बीच ये सवाल उठता है कि पुलिस ने जिस तरीके से पुराने बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर थाना तलब किया था. क्या उसका खौफ अपराधियों के भीतर नहीं है ?

उरला थाना पुलिस के मुताबिक युवक से अप्राकृतिक कृत्य की शिकायत मिली थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 365, 377, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Share:

Leave a Comment