enewsmp.com
Home क्राइम नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या,खेत पर मिली लाश......

नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या,खेत पर मिली लाश......

होशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)-होशंगाबाद के शिवपुर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ लाश खेत पर मिली। शादी को 2 महीने ही हुए थे। घटना मंगलवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। 2 दिन में महिला अपराध की यह जिले में दूसरी घटना है। इसके एक दिन पहले ही सोमवार को जिले के सोहागपुर के भौखेड़ी गांव में महिला पर तलवार से हमले का मामला सामने आ चुका है।

शिवपुर थाना प्रभारी संजीव सिंह पनवार के अलावा FSL टीम ने मौके पर जांच की। शुरुआती जांच में पुलिस को परिजन पर ही हत्या का शक है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रीति (22) पति अंकित कीर का खेत घर से लगा हुआ है। मंगलवार सुबह 11 बजे वह खेत जाने का कहकर निकली थी। दोपहर डेढ़ बजे तक वापस नहीं लौटी तो भाभी सरोज खोजते हुए खेत पहुंची। खेत में बनी टापरी में प्रीति की लाश पड़ी थी।

आंखें बाहर, जीभ दबी हुई थी

महिला की आंखें बाहर निकली हुईं थी। जीभ दांतों के नीचे दबी थे। गले में निशान हैं। सिर पर किसी हथियार से हमले के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला को पहले गला दबाकर मारा गया, इसके बाद उसके सिर पर लोहे के हथियार से हमला हुआ। SP गुरुकरण सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में शक ससुरालवालों पर है। पूछताछ की जा रही है।

Share:

Leave a Comment