इंदौर(ईन्यूज एमपी)-हाथ में पाइप लिए दो बदमाश किला मैदान की ओर से आए थे। सामने आने वाली कार,बाइक,स्कूटर और रिक्शा फोड़ रहे थे। महिला-पुरुष सब पर पाइप बरसाते जा रहे थे। मेरे आंखों के सामने पिंटू की दुकान फोड़ी। ललकार कर पिंटू को बाहर निकाला और सिर में पाइप मार गिरा दिया। तब तक भीड़ तो एकत्र हो गई लेकिन किसी ने पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। 65 वर्षीय शशि सोनी दौड़ी और बदमाशों को धकेलते हुए वीआइपी रोड तक ले गई। प्रत्यक्षदर्शी राजेशसिंह के मुताबिक दोनों बदमाशों ने सबसे पहले स्कूटर सवार स्वीटी जैन के पैर में पाइप मारा। कालानीनगर निवासी स्वीटी पति विजय जैन और बेटी के साथ राजवाड़ा जा रही थी। इसके बदमाश बदमाश ने रिक्शा चालक निखिल को पीटा। उसका रिक्शा भी फोड़ दिया। इसके बाद पिंटू को निशाना बनाया और पाइप मार दिया। जूते वाला विजय सोलंकी तत्काल रिटायर कर्नल नरेंद्र ठाकुर के घर में घुसा और केयर टेकर शशि सोनी को घटना बताई। 65 वर्षीय शशि दौड़ते हुए आई लेकिन उसके सामने ही पिंटू की हत्या कर दी। भीड़ देखती रही और शशि बदमाशों को ललकारते हुए दूर तक ले गई। भीड़ देख एयरपोर्ट रोड निवासी मुरलीधर माहेश्वरी रुके तो बदमाशों ने पैर में पाइप मार दिया। माहेश्वरी ने हिम्मत दिखाई और वीआइपी रोड (वायरलेस चौराहा) पर पीछा कर एक आरोपित को पकड़ लिया। जिस जगह घटना हुई वहां से आधा किमी दूर पर मल्हारगंज और एरोड्रम थाना है। सामने पुलिस चौकी है लेकिन वहां नशेड़ी सोते रहते हैं। उसके सामने ही पुलिस पेट्रोल पंप है जहां पुलिसकर्मी बैठे हुए भी थे। बदमाश गल्ला लूटने आए थे,मैंने समझाकर भगाया सीएसपी जयंत राठौर के मुताबिक चौराहा पर डॉक्टर जीपी दुबे और मनोरमा दुबे का मकान है। दोनों के निधन के बाद उनके दामाद रि.कर्नल नरेंद्र ठाकुर और बेटी रंजना मकान की देखभाल करती है। मुंगेर निवासी पिंटू उसका भाई संजय और शशि सोनी केयर टेकर का काम करती है। दिन में पिंटू पान की दुकान भी चलाता है। शशि ने पुलिस को बताया शनिवार को भी आरोपित नशे में आए थे। शशि का आरोप है कि बदमाशों ने सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद किया था लेकिन मैंने उन्हें भगा दिया। वो गल्ला लूटने आए थे। आज उसका बदला लेने आए और मेरे सामने ही पिंटू को मार डाला। सीएसपी के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ हत्या,हत्या,पथराव का केस दर्ज किया है। टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक आरोपित पिंटू की दुकान पर आते रहते थे। रुपये न देने पर पिंटू ने आरोपित को चांटा मार दिया था। लेकिन वहां पुलिसकर्मी पहुंच गए और आरोपितों को भगा दिया। दोनों ही पक्षों ने शिकायत नहीं की।