enewsmp.com
Home क्राइम पत्नी ने पति को दी रूह कांप जाने वाली सजा......

पत्नी ने पति को दी रूह कांप जाने वाली सजा......

कोरिया(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से रूह कांप जाने वाली खबर निकलकर सामने आई है. यहां एक पति को दूसरी पत्नी रखना भारी पड़ गया. तैश में आकर पहली पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया.


जानकारी के मुताबिक गुस्से में आग बबूला पत्नी ने पति खौफनाक मौत दी है. सिलपत्थर और टांगी से वारकर मौत की नींद सुलाई है.
आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सारा गांव का है.

Share:

Leave a Comment