भिंड (ईन्यूज एमपी)-भिंड जिले के आलमपुर कस्बे से महज 3 KM दूर गेंथरी गांव के पास तीन बदमाशों ने शुक्रवार शाम एक दंपति को लूट लिया। यह पति-पत्नी अपने 16 वर्षीय बेटी का इलाज कराकर बाइक से लौट लहे थे दबोह के वार्ड क्रमांक एक के निवासी लटूरे सविता बाइक से बिटिया मुस्कान का इलाज कराकर पत्नी पुष्पा के साथ लौट रहे थे। वे तीनों ग्वालियर से लौटकर आलमपुर कस्बे के रास्ते दबोह जा रहे थे। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे गेंथरी गांव के पास माता मंदिर के सामने तीन बदमाशों ने फरियादी लटूरे की बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी और कट्टा तान दिया। इस समय बदमाशों ने फरियादी से 10 हजार नकदी और उनकी पत्नी से मंगल सूत्र लूट लिया। इस समय बदमाश, बाइक की चाबी और अन्य दस्तावेज छीन ले गए। फरियादी की शिकायत पर आलमपुर पुलिस ने अग्यात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस से बेखौफ बदमाश आलमपुर क्षेत्र में सरेराह बदमाशों ने लूट की वारदात की। यह सीन करीब 15 मिनट तक चला। बदमाशों ने लूट उस जगह की जहां दिन रात राहगीर चलते हैं। वाहनों का आवागमन होता है। इस दौरान क ई वाहन निकले। बेखौफ होकर लूट की वारदात करते रहे। दरअसल, यह लुटेरे आलमपुर पुलिस की कार्यशैली से भलीभांति परिचित है। बदमाशों का पता.था कि पुलिस की गश्त केबल इक्का दुक्का बार रात में ही होती है।