enewsmp.com
Home क्राइम रीवा- रास्ता रोक बदमाशों ने कि दो युवकों कि पिटाई, वीडियो बनाते रहे लोग....

रीवा- रास्ता रोक बदमाशों ने कि दो युवकों कि पिटाई, वीडियो बनाते रहे लोग....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा में दो लोगों ने पुराने लेन-देने को लेकर दो युवकों को बीच सड़क पर डंडों से पीटा। मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना से ट्रैफिक जाम हो गया। लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन युवकों को कोई बचाने नहीं आया। वे हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन लोग उन्हें बर्बरता से पीटते रहे।

सीएसपी एसएन प्रसाद ने बताया, गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, वीडियो के आधार पर आरोपी भी चिह्नित किए जा रहे हैं। मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के बहुरीबांध का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 25 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि रीवा-सेमरिया मार्ग पर बहुरीबांध गांव के रास्ते में दो युवक पैसे के ​लेन देन के मामले में दो लोगों को डंडे से पीट रहे हैं। एक युवक दूसरे युवक के बाल भी पकड़कर खींच रहा है। घटना के कारण सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। लोग वाहनों से उतरकर पिटाई देखते रहे। किसी की हिम्मत नहीं हुई की वे उसे रोकें।


फरियादी शुभम मिश्रा उर्फ अंकू पिता कैलाश मिश्रा और अजय तिवारी पुत्र नंद लाल निवासी बहुरीबांध हैं। आरोपी रघु तिवारी पुत्र राजेश्वर तिवारी उर्फ भाई लाल और पम्मू तिवारी पुत्र स्वामीदीन तिवारी निवासी बहुरीबांध हैं। शुभम मिश्रा को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि अजय तिवारी को मामूली चोटें आई हैं।

Share:

Leave a Comment