enewsmp.com
Home क्राइम आरटीओं के यहां चंदन का पेड़ चुराते पकड़ाए दो चोर, रात का फायदा उठाकर वारदात को दे रहे थे अंजाम.....

आरटीओं के यहां चंदन का पेड़ चुराते पकड़ाए दो चोर, रात का फायदा उठाकर वारदात को दे रहे थे अंजाम.....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)-सरकारी बंगले में घुसकर चंदन का पेड़ काटते दो आरोपियो को संयोगितागंज पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरटीओ के ड्रायवर की नींद खुलने के चलते दोनो आरोपी धरा गए। फिलहाल पुलिस अन्य चोरियों के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।
टीआई राजीव त्रिपाठी के मुताबिक घटना रेसीडेंसी की है। यहां आरटीओं जितेन्द्र रघुवंशी के बंगले से दो चोर हाजी अलनूर पिता हाजी हबीब खान और मुबारिक पिता रमजीन खान को पकड़ा है। आरोपियो के पास से एक आरी ओर अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरटीओ जितेन्द्र रघुंवशी के ड्रायवर दीपक निहोरे ने दोनो को रात में बंगले में पेड़ काटने के दौरान पकड़ा था। दीपक ने बताया कि वह साहब को भोपाल छोड़ने गया था। जिसमें रात में चौकीदार के अकेले होने पर साहब ने उसके बंगले में सोने की बात कही थी। पुलिस को शंका है कि आरटीओ अफसर के बाहर जाने की जानकारी चोरो को अफसर से जुडें किसी व्यक्ति ने दी है। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है।

एसपी से लेकर कई अफसरो के यहां हो चुके है चंदन के पेड़ चोरी

अफसरो की माने तो यहां पहले भी एसपी के बंगले से लेकर कई अधिकारियों के यहां चोरी की वारदात हो गई है। यहां एसपी त्रिपाठी के रहते हुए चोरो ने चंदन का पेड़ चुराया था। वही इसी कॉलोनी से कुछ दूरी पर रेडियों विभाग में भी कुछ दिन पहले तीन से अधिक चंदन के पेड़ चोरी हुए थे।

Share:

Leave a Comment