रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले में एक 12वीं के छात्र सेल्फी लेने के लिए कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया। वह कट्टा अपने कुछ साथियों को दिखाया। कट्टा देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। स्टूडेंट्स और शिक्षक दहशत में आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छात्र को पकड़ा लिया। कट्टा जब्त किया और मामला दर्ज करके उसे परिवारवालों के हवाले कर दिया। घटना जिले के गंगेव चौकी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में गुरुवार की है। चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र 315 बोर का कट्टा लेकर स्कूल आया था। वह स्कूल में अपने कुछ साथियों को कट्टा दिखाया। वे डर गए। यह बात किसी छात्र ने धीरे से शिक्षकों तक पहुंचा दी। फिर स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल कट्टे की जानकारी प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने तब गंगेव चौकी पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। स्कूल में छात्र के पास कट्टा होने की जानकारी पर कुछ देर बाद चौकी प्रभारी खुद अपने स्टॉफ के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां स्कूल प्रबंधन के बताए अनुसार छात्र को घेराबंदी करके पकड़ लिया। तलाशी लेते ही कट्टा बरामद हो गया। जब छात्र से पुलिस ने कट्टा जब्त कर लिया। तब जाकर कहीं शिक्षकों और स्कूल के छात्रों ने राहत की सांस ली। सेल्फी खींचने लगाया था कट्टा पुलिस की पूछताछ में नाबालिग छात्र ने बताया है कि वह सेल्फी खींचने के लिए 315 बोर का कट्टा लेकर आया था। कट्टा कहां से मिला इस पर छात्र ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह किया है। दूसरी तरफ स्कूल प्रबंध का आरोप है कि छात्र का कट्टा लेकर पहुंचना गंभीर बात है। हो सकता है कि उसके मन में कोई वारदात की योजना रही हो, लेकिन समय रहते छात्रों ने देख लिया तो गंभीर वारदात होने से टल गई। चौकी प्रभारी ने कहा कि नाबालिग से कट्टा जब्तकर आर्म्स एक्ट का प्रकरण बनाते हुए जांच की जा रही है।