दमोह(ईन्यूज एमपी)-दमोह में इमलिया के लकलका गांव में एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह अपने पड़ोसी और उसके दो भाई के सिर फोड़ दिए। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने कुत्ते को अपने आंगन से भगाते हुए उसके मालिक से कहा था कि इसे बांधकर रखो नहीं तो मैं जान से मार दूंगा। यह बात कुत्ते के मालिक को नागवार गुजरी। उसने हथियार और लाठी से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामदयाल का कुत्ता पड़ोसी शरद यादव ने आंगन में जाकर बैठ गया था। शरद ने कुत्ते को भगाना चाहा। यह देख रामदयाल को इतना गुस्सा आया कि उसने शरद और उसके भाइयों पर लाठी से हमला कर दिया। इसमें उसके परिजनों ने भी साथ दिया। शरद ने बताया कि रामदयाल ने एक कुत्ता पाल रखा है, जिसे वह खुला छोड़ देता है। कुछ दिन पहले ही उस कुत्ते ने उनके बेटे को काट लिया था। उस समय उन्होंने रामदयाल से कहा था कि वह अपने कुत्ते को बांधकर रखें, लेकिन वह नहीं माना। शरद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुत्ता लगातार मेरे घर पर आ रहा है। बेटा डर के चलते घर से बाहर नहीं निकल रहा है। मंगलवार सुबह भी रामदयाल का कुत्ता मेरे आंगन तक पहुंच गया। बेटा डरा हुआ था, इसलिए मैंने कुत्ते को वहां से भगा दिया। तभी रामदयाल आया और कहा कि मेरे कुत्ते को तुम कुछ नहीं कह सकते। शरद ने गुस्से में आकर कह दिया कि यदि वह अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखेंगे तो उसे मार देंगे। इस बात से गुस्साए रामदयाल ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शरद, उसके भाई नंदलाल और महेश यादव पर हथियार और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी मामले की सूचना के बाद इमलिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। साथ ही पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।