enewsmp.com
Home क्राइम झंडावंदन के दौरान दो समुदाय में विवाद,आधा दर्जन से अधिक घायल.......

झंडावंदन के दौरान दो समुदाय में विवाद,आधा दर्जन से अधिक घायल.......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- शहर के तेजाजी नगर नायता मुंडला इलाके में स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन के दौरान दो समुदाय में विवाद हो गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया था। इस दौरान दोनों समुदाय नारेबाजी भी करते रहे। सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। एक समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की जानकारी भी मिली है। पूरी घटना के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इस दौरान भगदड़ मच गई थी। कुछ दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की शिकायत भी मिली है। कुछ लोगों के अनुसार देश व‍िरोधी नारेबाजी के बाद हालात बिगड़े।


पुलिस के अनुसार नगर निगम की पत्थर मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में झंडा वंदन के बाद दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी। यहां एक पक्ष द्वारा नारे लगाए जाने पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति ली।इसके बाद तेजाजी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। उल्‍लेखनीय है कि कावेरी बिल्डिंग में शहर की जवाहर मार्ग-पागनीसपागा सड़क निर्माण में बाधक साउथ तोड़ा इलाके के कुछ लोगों को व्यवस्थापन के तहत नगर निगम ने बसाया है।


पुलिस के अनुसार फ‍र‍ियादी लक्ष्‍मीप्रसाद दोहरे अमलतास परिसर नायता की शिकायत पर शादाब, इमरान उर्फ इम्‍मू, सोहेल, शफी, राजा, सद्दाम, भय्यू और जीशान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । इस विवाद में कमलेश , राजकुमारी, सरिता, आनंदीबाई और शुभभ सहित अन्‍य लोग घायल हो गए।

Share:

Leave a Comment