सतना(ईन्यूज एमपी)- बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं। अलग विंध्य प्रदेश की मांग भी नारायण त्रिपाठी लगातार कर रहे हैं। अब उन्होंने नेताओं को लेपेटे में लिया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन की वजह राजनीतिक कमजोरी और नेताओं का बेचारापन है। उन्होंने कहा कि नेताओं को सिर्फ टिकट की चिंता रहती है, क्योंकि अगर टिकट कटी तो धंधा-व्यापार सब चौपट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नेताओं को सिर्फ अपनी चिंता रहती है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जहां-जहां नेता हैं, वहां का विकास अच्छा हुआ है। पृथक विंध्य की मांग के समर्थन में रैगांव और उचेहरा क्षेत्र के करीब 50 सरपंचों ने विधायक को अपना सहमति पत्र भी सौंपा। अब इन पत्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाया जाएगा। नारायण त्रिपाठी ने ग्वालियर-चंबल और इंदौर में विकास का उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर नेता अच्छे हैं, इसलिए यहां पर विकास हुआ है। गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी लगातार अलग प्रदेश की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलन चला रहे हैं। इस मुद्दे पर वह सीएम से भी मिल चुके हैं। इसकी वजह से कई बार उन्हें संगठन ने तलब भी किया है।