जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- सीधी से नर्मदा स्नान के लिए आए दंपत्ती ग्वारीघाट में 40 हजार नकद व मोबाइल से हाथ धो बैठे। ग्वारीघाट पुलिस ने चोरी की एफआइआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि सिहौलिया थाना बहरी जिला सीधी निवासी गोपालशरण द्विवेदी 45 वर्ष अपनी पत्नी गायत्री के साथ बस से जबलपुर पहुंचे। ग्वारीघाट जाने के लिए आइएसबीटी से आटो एमपी 20 आर 6297 पर सवार हुए। आटो चालक ने अपना नाम महावरी साहू बताया था। ग्वारीघाट में नर्मदा स्नान से पूर्व गोपालशरण ने 40 हजार 300 रुपये नकद व मोबाइल पैंट की जेब में डाल दिया। चालक ने कपड़े आटो में रखवा दिए जिसके बाद दंपत्ती नर्मदा स्नान के लिए चले गए। दोनों स्नान कर वापस लौटे तो आटो में रखे उनके कपड़े गायब थे। आटो चालक ने बताया कि कुछ देर पहले एक युवक उसके पास गुटका मांगने आया था। गुटका खाकर वह चला गया। परंतु वह नहीं देख पाया कि आटो में रखा पैंट व शर्ट कौन ले गया। धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।