enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बारिश से जलमग्न हुए नदी नाले,कई रास्ते हुए बंद......

बारिश से जलमग्न हुए नदी नाले,कई रास्ते हुए बंद......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-बीती रात हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है माड़ा थाने के बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खोखरी नाला में जबरदस्त उफान आ गया है, नाले पर बने पुल से करीब 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है, इस दौरान आवागमन पूरी तरह से रुका हुआ है पुल के ऊपर बह रहे तेज पानी के बहाव को देखते हुए खतरे की आशंका के मद्देनजर बंदौरा पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है बावजूद इसके कई लोग गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए व्यवस्थाओं की अनदेखी कर जबरन पुल पार करने की कोशिश करते नजर आए जिन्हें पुलिस द्वारा बार-बार समझाई दी जाती रही।

गौरतलब है कि दो बाइक सवारों द्वारा जबरदस्ती नाले को पार करने की कोशिश की गई जिससे उनकी जान जाते-जाते बची पानी के तेज बहाव में बाइक नदी में बहने ही वाली थी कि पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया।

Share:

Leave a Comment